अब तक कई ऐसे मौके देखने को म‍िले हैं जब राहुल गांधी अपनी मां को बॉस बताते द‍िखाई द‍िए लेक‍िन अब क्‍या अब तो वह खुद सोन‍िया गांधी के बॉस बन गए हैं। यह हम नहीं बल्‍क‍ि खुद सोन‍िया गांधी ने इस बात का खुलासा कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में क‍िया है। इतना ही नहीं इस बैठक में वह केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर बरसी हैं। आइए जानें पूरा मामला...


वास्तविकता से दूर है मोदी सरकारहाल ही में सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में शामिल हुई सोनिया गांधी वर्तमान में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसीं। बैठक में मौजूद सांसदों के बीच उन्होंने मोदी सरकार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए उसे वास्तविकता से दूर बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ने सरकार की नीतियों की हकीकत को बयां कर दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस को अब एकजुट होकर लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, और आर्थिक प्रगति वाले रास्ते को अपनाना चाहिए। इससे उसे लाभ मिलेगा। राहुल गांधी अब उनके भी हैं बॉस
वहीं इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह भी कहा है कि अब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं ऐसे में उनके भी बॉस हैं। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। इसलिए मौजूदा सांसदों को चाहिए कि वह राहुल के मार्गदर्शन में उनके साथ मिलकर पार्टी हित में काम करें। इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के एक नए अध्यक्ष में वह राहुल गांधी को अपनी तरफ से और पूरी पार्टी की तरफ से शुभकामनाएं देती हैं। बतादें कि हाल ही में कांग्रेस को राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल हुइ हैं। पार्टी में इसकी खुशी साफ देखी जा रही है।

तो क्या आज अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में है अंतिम सुनवाई, पढ़ें पूरा मामला

Posted By: Shweta Mishra