जापान की लीडिंग मैन्युफैक्चरर सोनी ने इंट्रोड्यूस किए तीन हाई एंड डिजिटल कैमरे-आरएक्स10 अल्फा7आर और अल्फा7. ये कैमरे इंडिया में दिस्मबर से मिलने लगेंगे.


नए एडवांस्ड पॉइंट ऐंड शूट कैमरे सोनी साइबर-शॉट आरएक्स10 का प्राइस Rs. 84,990 है. इसमें 20.2 मेगापिक्सल्स एक्समोर सीमोस(सीएमओएस) सेंसर है. लॉन्च किए गए कैमरों में सोनी अल्फा7 और सोनी अल्फा7आर नाम के मिररलेस इंटरचेंजेबल लेंस कैमरे (MILCs) हैं. सोनी अल्फा7 का प्राइस Rs. 94,990 है. सोनी अल्फा 7आर का प्राइस Rs. 1,24,990 है. सोनी के एकार्डिंग ये दुनिया के पहले 35 मिलीमीटर फुल-फ्रेम सेंसर वाले मिररलेस इंटरचेंजेबल लेंस कैमरे हैं. सोनी अल्फा7 में 24.3 मेगापिक्सल्स एक्समोर सीमोस(सीएमऔएस) सेंसर है. सोनी अल्फा 7आर में 36.4 मेगापिक्सल्स का एक्समोर सीमोस(सीएमऔएस)सेंसर है. इन कैमरो में से लास्ट के दो कैमरे में है फुल फ्रेम इंटरचेंजेबल लेंस. इसके अलावा इन मिररलेस कैमरो में मिल रहे है इसी साल लॉन्च हुए आरएक्स100 मिररलेस कैमरे के फीचर्स.


आरएक्स10 में फिक्स्ड कार्ल जेइस वेरियो -सोनार 24-200एमएम(35एमएम के इक्विवेलेंट)एफ2.8 लेंस है. सोनी का कहना है कि इन कैमरो के लेंस से 30सेंटीमीटर के शॉर्ट डिस्टेंस को फोकस किया जा सकता है. इस कैमरे का मैक्सिमम एप्रेचर एफ2.8 लेंस है जिससे लो लाइट में भी ब्राइट इमेजेस क्लिक कर सकते हैं. सोनी ने ये भी बताया कि यूजर को इन कैमरों में लो लाइट में पिक्चर खींचनें के लिए आईएसओ सेटिंग्स भी एडजस्ट नहीं करनी पड़ेगी.

इसके अलावा इसमें है ऑप्टिकल स्टेडी शॉट फीचर है जिससे ज्यादा फोकल लेंथ्स पर भी यूजर क्लियर और ब्लर फ्री इमेज क्लिक कर सकता है.सोनी ने 5नए फुल-फ्रेम ई-माउंट लेंसेज भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 24,490 रुपए से 2 लाख रुपए तक है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav