सोनी जल्द ही अपना नया फोन सोनी एक्सपीरि‍या जेड1एस लांच करने वाली है. चाइनीज डिजी-वो फोरम की एक्सपीरिया गाइड पर इसकी रीसेंट लीक हुई इमेज स्पॉट की गई. रीसेंट इमेज में इसका रियर पैनल दिख रहा है जो कि ब्लैक कलर का है.


लीक हुई इमेज में दिख रहे रियर पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा और बीच में सोनी का लोगो और नीचे की तरफ एक्सपीरिया की ब्रैंडिंग दिख रही है. इस इमेज को देखकर ये भी लग रहा है कि इसका रियर पैनल काफी हद तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड1 के रियर पैनल की तरह है. फोन का कोडनेम अमामी है और मॉडल नंबर डी5503 है. बताया जा रहा है कि इस फोन में 720पी के साथ 4.3 इंच की ट्राइल्युमिनस एचडी डिस्प्ले मिलेगा. जबकि जेड1 में फोन में 1080पी रिज्योलूशन था.फोन 4.3एंड्रॉइड पर काम करेगा. खास बात है की फोन में जी लेंस के साथ 20 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.उम्मीद है की फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800प्रोसेसर के साथ मिल रही है 2जीबी रैम. इसके अलावा इसमें मिल सकती है 16 जीबी इंटरनल मैमोरी.
जनवरी 2014 में कपनी फोन को लॉस वैगास में लांच करेगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2014 में फोन को इंडिया में लांच कर सकती है.

Posted By: Surabhi Yadav