अगर आप एक हाईएंड एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन परचेज करने का मन बना चुके हैं तो सोनी और एचटीसी के दो फोन आपको अट्रेक्‍ट कर सकते हैं. यह दोनों फोन प्राइस में लगभग सेम ही हैं. आइए जानें दोनों फोन्‍स में कौन सा ज्‍यादा अच्‍छा है.


सोनी और एचटीसी दोनों ही टॉप एंड्रॉयड मेकिंग कम्पनीज हैं. यह दोनों कंपनीज प्रिमियम फोनों के साथ साथ हर प्राइस रेंज के स्मार्टफोन बनाती हैं. आइए जानें इन दोनों फोनों की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस कंपेयर करें...

फीचर्स Sony Xperia Z2HTC One M8
प्राइस46,000 रुपये47,000 रुपये
डिस्प्ले5.2 इंच विद 1920X1080p रेजूलेशन5 इंच विद 1920X1080p रेजूलेशन
कैमरा20.7 MP कैमराअल्ट्रा डुअल कैमरा
मेमोरी16 जीबी विद 64 जीबी एक्सटरनल मेमोरी 16 जीबी विद 128 जीबी एक्सटरनल मेमोरी
ओएसएंड्रॉयड किटकैट (4.4)एंड्रॉयड किटकैट (4.4)
प्रोसेसर2.3 GHz क्वाडकोर2.5 GHz क्वाडकोर
जीपीयूएडरीनो 330एडरीनो 330
रैम3 जीबी2 जीबी
बैटरी3200mAh2600mAh
सिमसिंगल सिम (माइक्रो)सिंगल सिम (नैनो)
Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra