जिया खान सुसाइड केस का इफेक्ट सूरज पंचोली के बॉलीवुड करियर पर नहीं पड़ेगा. वह 1983 में रिलीज सुपरहिट फिल्म हीरो के रीमेक से अपना डेब्यु करेंगे. फिल्ममेकर सुभाष घई ने इस न्यूज को कंफर्म कर दिया है.


सुभाष घई ने कहा है कि वह और सलमान खान सूरज को लांच करने के अपने प्रॉमिस पर कायम हैं. जिया खान को सुसाइड के लिए प्रोवोक के चार्ज में पिछले दिनों आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज को अरेस्ट किया गया था. हाल ही में उन्हें कोर्ट से बेल मिली है.
अटकलें थी कि अरेस्ट होने के बाद उन्हें 'हीरो' की रीमेक से हटा दिया गया है. घई का कहना है सूरज ने कोई गलती नहीं की है. फिर उसे किस बात की सजा दी जाए? हमने उसे लांच करने की बात कही थी और हम इस पर कायम हैं. सलमान उन लोगों में से नहीं हैं जो अपनी कही बात से पीछे हट जाएं. इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी अतिया भी बॉलीवुड में डेब्यु  कर रही हैं. 1983 में जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री स्टारर फिल्म 'हीरो' का डायरेक्शन घई ने किया था. उन्होंने कहा कि हम सूरज के साथ ही 'हीरो' का रीमेक बनाएंगे. हांलाकि अभी फिल्म की शूटिंग कब स्टार्ट होगी इस बारे में डेट का डिसीजन नहीं हुआ है.

Posted By: Kushal Mishra