देश के सबसे सफल और आक्रामक कप्‍तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली बहुत जल्‍द एक बड़ी जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं. खबरों की मानें तो गांगुली टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. अब ऐसे में सब कुछ सही चलता रहा तो इंडियन टीम को एक भारतीय कोच मिल सकता है.

डालमिया से गांगुली की मुलाकात
जानकारी के अनुसार, गांगुली की BCCI अध्यक्ष जगमाहेन डालमिया से गुरूवार को हुई मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर की जगह ले सकते हैं. डालमिया ने हाल ही में फिर से BCCI अध्यक्ष की कुर्सी संभाली है और गांगुली को डालमिया को काफी करीबी माना जाता है. 26 अप्रैल को बीसीसीआई की एक अहम बैठक होने जा रही है और कायास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इसमें गांगुली को लेकर कोई फैसला हो सकता है. आपको बताते चलें कि गैरी कर्स्टन के बाद टीम इंडिया के कोच बनाए गए डंकन फ्लेचर का करार वर्ल्डकप के साथ ही खत्म हो गया है और अब नए कोच के लिए कावायदें शुरू की जा रही हैं.
क्या इस बार मिलेगा भारतीय कोच
टीम इंडिया के लिए जब भी कोच का मुद्दा उठता है तो पूर्व खिलाड़ी हर बार देश के ही सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को सिलेक्ट करने की तरफदारी करते हैं. ऐसे में गांगुली की डालमिया से मुलाकात ने इस संभावना को और बढ़ा दिया है. हालांकि, कोच के चयन के मामले में कप्तान एमएस धोनी की राय महत्वपूर्ण रहेगी. अब देखना यह होगा की बोर्ड फिर से किसी विदेशी कोच का चयन करती है या फिर इस बार किसी भारतीय कोच पर भरोसा करेगी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari