भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपनी आगामी पुस्तक 'ए सेंचुरी इज नॉट इनफ' में अपने जीवन और क्रिकेट करियर से जुड़े कई खुलासे किये हैं। उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बताया है कि जब तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था और वे टीम में अपनी वापसी के लिये परेशान थे तो उनके पिताजी को यह संघर्ष बर्दाश्त नहीं हो रहा था और वे चाहते थे कि सौरभ खेल से संन्यास ले ले।


गांगुली का क्रिकेट से संन्यास दरअसल, सौरभ गांगुली के जीवन पर आधारित 'ए सेंचुरी इज नॉट इनफ' नाम की एक पुस्तक जल्द ही प्रकशित होने वाली है। बताया जाता है कि जब चैपल भारतीय टीम के कोच थे, तब उन्होंने गांगुली को आगामी मैच में कप्तानी और टीम दोनों में ही सेलेक्ट नहीं किया था। इस कारण से गांगली ने गुस्से में आकर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Posted By: Mukul Kumar