पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी को करप्शन का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई।


डरबन (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका के लिए दो वनडे और एक टी-20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर गुलाम बोदी को शुक्रवार को करप्शन में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की सजा सुनाई गई। इसी के साथ गुलाम पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और संयोजन के कानून के तहत जेल की हवा खाने पड़ेगी। बता दें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने हैंसी क्रोन्ये फिक्सिंग विवाद के बाद इस कानून को बनाया था। इसका मकसद मैच के दौरान फिक्सिंग को रोकना या उस तरह की किसी गतिविधी में शामिल क्रिकेटर को सजा देना है।भारतीय मूल के हैं गुलाम बोदी
भारत के गुजरात में जन्में गुलाम बोदी जब टीनएज में थे, तभी उनका परिवार भारत से साउथ अफ्रीका चला गया था। बोदी ने यहां क्रिकेट की एबीसीडी सीखी और फिर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में शामिल हुए। मगर 2015 में रैमस्लैम टी-20 डोमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान गुलाम बोदी को एंटी करप्शन कानून के तहत दोषी पाया गया। गुलाम पर आरोप था कि, वह साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेटरों और सट्टेबाजों के बीच की कड़ी का काम करते थे।पिछले साल ही किया था सरेंडर


बोदी ने खुद को पिछले साल जुलाई में पुलिस को सौंप दिया था और 4 नवंबर, 2018 को दोषी ठहराया था। उन्हें जनवरी में सजा सुनाई जाने वाली थी। 18 अक्टूबर को देरी से सजा सुनाए जाने के कारण कई स्थगन हो गए। बोडी अपील के लिए छुट्टी और अपनी जमानत के लिए आवेदन करेंगे। उन्हें पिछले साल करीब 15 हजार रुपये की जमानत देकर रिहा कर दिया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari