भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम 113 रन से हार गई। इस हार के साथ ही अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

सेंचुरियन (एएनआई)। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। सेंचुरियन में भारत के खिलाफ प्रोटियाज के पहले टेस्ट मैच के बाद यह घोषणा हुई, जहां अफ्रीकी टीम 113 रन से हार गई और तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेने की वजह परिवार को बताया है।

निर्णय लेना आसान नहीं था
डी कॉक ने एक बयान में कहा, "इस निर्णय को लेना आसान नहीं था। मैंने यह सोचने के लिए बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए जब साशा और मैं अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं।" प्रोटीज विकेटकीपर ने आगे कहा, "मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय चाहता हूं।'

डी कॉक ने 2014 में किया था डेब्यू
29 वर्षीय डी कॉक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। 54 मैचों में, उन्होंने नाबाद 141 के उच्च स्कोर के साथ 38.82 के औसत और 70.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 3300 रन बनाए। उनके नाम छह शतक और 22 अर्धशतक भी हैं। डी काॅक ने कहा, "जीवन में, आप समय को छोड़कर लगभग सब कुछ खरीद सकते हैं, और अभी, लोगों द्वारा सही करने का समय है जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari