ओडिशा व उसके आसपास के इलाकों में दक्षिण पश्चिम मानसून का इंतजार अगले तीन दिनों में खत्म होने के आसार हैं। इस दाैरान ओडिशा के कई हिस्सों विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।

भुवनेश्वर (पीटीआई)। दक्षिण पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में ओडिशा से टकरा सकता है और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया इसे और सपोर्ट करेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को कहा परिस्थितियां अब आगे के लिए अनुकूल होती जा रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के निदेशक एच आर बिस्वास ने कहा ओडिशा और पड़ोसी क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून की आगमन के पूरे आसार है। 11 या 12 जून को ओडिशा के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने की संभावना है।

तेज हवाओं संग भारी बारिश के आसार नजर आ रहे

इस सबंध में माैसम वैज्ञानिक एच बिस्वास ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने से पहले मानसून की बारिश के राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा, बंगाल के पूर्व-मध्य खाड़ी पर एक लो प्रेशर एरिया पहले से ही बना हुआ है, जो इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मूवमेंट से जुड़ा हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से ओडिशा के कई हिस्सों, विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में तेज हवाओं संग भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra