पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड मशहूर ऐक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्‍चन आज अपना 42वां जन्म दिवस मना रही हैं। 1 नवंबर 1973 को मेंगलुरू में जन्मी ऐश्वर्या के आज उनकी खूबसूरती और अभिनय के दुनिया में लाखों लोग दीवाने हैं। शायद इसीलिए उन्‍होंने हाल ही में फिल्‍म जज्बा से लंबे समय बाद पर्दे पर कमबैक कर दिया है। तमिल फिल्‍म से फिल्‍मी पर्दे पर कदम रखने वाली ऐश्‍वर्या आज बॉलीवुड की बड़ी ऐक्‍ट्रेस में गिनी जाती हैं लेकिन बचपन में काफी सहम कर जीती थीं। ऐश्‍वर्या अफेयर्स के मामलों को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। हालांकि आज वह बॉलीवुड में बच्‍चन परिवार की बहू बन चुकी हैं। ऐसे में आइए जानें ऐश्‍वर्या की लाइफ से जुड़ी 10 खास बातें...

मिस वर्ल्ड का खिताब:
ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णराज एक मरीन बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है। वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था। ऐश्वर्या बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी।
घूरकर देखते थे लोग:
ऐश्वर्या जब करीब 4-5 साल की थी तो वह जहां जाती थी लोग उन्हें घूरकर या पलट कर जरूर देखते थे। कई बार तो लोग उनकी मां को रोक बेटी को जी भरकर देखने की इजाजत मांगते थे। उस समय मासूम ऐश्वर्या को नहीं पता था कि ये क्यो हो रहा है। जिससे वह डर जाती थीं।
लड़के गेट पर घेर लेते थे:
ऐश्वर्या में अभिनय करने का शौक बचपन से ही था। शायद इसी के चलते जब वह स्कूल में थी तब कार्यक्रमों में भाग लेती थी, 13-14 साल की उम्र के बाद से वह इनसे दूर रहने लगी थी। उन्हें लगता था कि कार्यक्रम के बाद लड़के उनकी झलक के लिए स्कूल के गेट पर खड़े हो जाएंगे।


अभिषेक से की शादी:
फिल्म 'ताल', 'हम दिल दे चुके सनम', 'धूम 2', 'देवदास', 'रोबोट' और 'गुरू' जैसी कई फिल्मों में जबर्दस्त रोल किया। फिर गुरू में उनके साथ अभिषेक बच्चन थे। इस दौरान अफेयर के दौरान साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की।
बेटी आराध्या भी मां जैसी:
ऐश्वर्या राय आज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू के रूप में एक बेहतर भूमिका निभा रही हैं। ऐश्वर्या को 2011 में बेटी के रूप में आराध्या बच्चन हुई थीं। उनकी बेटी भी उनके जैसी ही खूबसूरत रही।

पर्दे पर फिर वापस आ गई:

ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद फिल्मी पर्दे को बॉय जरूर बोल दिया था, लेकिन वह पर्दे पर फिर वापस आ गई हैं। हाल ही में इरफान खान के साथ उनकी फिल्म जज्बा रिलीज हुई। अब वह सरबजीत सिंह पर बन रही बायोपिक में काम कर रही है।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Shweta Mishra