पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर जफर गौहर को गहरी नींद में सोना काफी मंहगा पड़ गया है। नींद की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में डेब्यू का सुनहरा मौका उनके हाथ से निकल गया है। जिसकी वजह से अब उन्‍हें काफी अफसोस है।


अबुधाबी में खेलना चाहतेजानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर जफर गौहर इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी में खेलना चाहते थे। वह अबुधाबी में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में डेब्यू करने के लिए काफी तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनकी गहरी नीदं की वजह से उनका ये सपना अधूरा रह गया है। सूत्रों के मुताबिक जफर गौहर के लिए क्रिकेट बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर कर ली थी। उन्हें अबुधाबी भेजने के लिए वीजा और सुरक्षा मंजूरी ले ली गई थी। ताकि जैसे उन्हें जानकारी मिले वह तुरंत हवाई अड्डे पहुंचकर उपलब्ध उड़ान पकड़ सकें। इस दौरान वहां पर अधिकारी हवाई अड्डे पर ही उनकी यात्रा संबंधी सारे दस्तावेज लेकर पहुंच गए थे। जिससे बिना किसी देर के वह सुबह तक अबुधाबी पहुंच जाए।प्लान पर पानी फिरा
इस दौरान वह वहां पर पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहे, लेकिन सारे प्लान पर पानी फिर गया। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि लगातार स्पिनर जफर गौहर को कॉल की जा रही थी, लेकिन उनकी कॉल पिक नहीं हो रही थी। बाद में पता चला कि वह गहरी नींद में सोए हुए थे। वहीं सूत्रों का कहना है इस मौके को लेकर स्िपनर गौहर को भी बेहद अफसोस है, क्योंकि वह यहां पर खेलने के लिए काफी एक्साइटेड थे। बताते चलें कि पाकिस्तानी टीम में जुल्फिकार बाबर के रूप में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर है, लेकिन उनके पास अबुधाबी का वीजा न होने से वह नहीं जा पाए है। ऐसे में गौहर के पास टेस्ट डेब्यू का सुनहरा मौका था।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra