यदि सब कुछ सही रहा तो केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा स्‍पॉट फिक्‍सिंग के आरोप में फंस चुके पूर्व भारतीय फास्‍ट बोलर एस श्रीसंत को अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। सब कुछ श्रीसंत के जवाब के बाद साफ होगा।


विधानसभा चुनाव की पिच पर चलेगी श्रीसंत की पेस केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एस श्रीसंत को प्रत्याशी बनाने का मन बनाया है। राज्य में 16 मई को मतदान होंगे। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में वह बुधवार को फैसला लेंगे। श्रीसंत ने कहा कि मैं आप लोगों को बुधवार को जानकारी दूंगा। उन्होंने और कुछ भी बताने से इन्कार किया। क्रिकेट खिलाड़ी के परिवार के लोगों ने कहा कि इस बारे में दिल्ली से भाजपा के एक बड़े नेता का फोन आया था।अमित शाह ने किया अनुरोध
श्री के परिवार ने बताया है कि एक बड़े भाजपा नेता ने खिलाड़ी से त्रिप्पुनितुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। यह नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हो सकते हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि परिवार यह भी कहा है कि श्रीसंत शाह से मुलाकात कर सकते हैं। भाजपा प्रमुख केरल दौरे पर आने वाले हैं। संपर्क करने पर केरल भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखन ने बताया कि राज्य नेतृत्व को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि दो दिनों में चीजें साफ हो जाएंगी।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth