- एकलव्य स्टेडियम में जनपदीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

-एमडी जैन की टीम को 9-2 से हराकर स्टेडियम रेड ने जीता मैच

आगरा। एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को संविधान दिवस के अंतर्गत क्षेत्रीय खेल निदेशालय और डिस्ट्रिक्ट हॉकी एसोसिएशन द्वारा जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 06 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आरएसओ सुनील चंद्र जोशी और डिस्ट्रिक्ट हॉकी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राजीव सोई ने किया। इस मौके पर डीएसओ राममिलन, अमरजीत सिंह, हॉकी कोच अमिताभ गौतम, भरत सिंह, फारुख खान, कुलविंदर सिंह, गोपाल, शाहिद अंसारी, गौरव सिंह रौतेला, गरजन सिंह, सौरभ चौधरी और भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

एकतरफा रहा मुकाबला

खिताबी मुकाबला एमडी जैन इंटर कॉलेज और स्टेडियम रेड की टीम के बीच हुआ। मैच में दोनों टीमों की दावेदारी मजबूत थी, लेकिन स्टेडियम रेड की टीम ने एमडी जैन की टीम के जीत के इरादों को अपनी परफॉर्मेस से धो दिया। स्टेडियम रेड ने 9-2 से एकतरफा मैच जीत सभी का दिल जीत लिया। स्टेडियम रेड की ओर से मोहित सिंह ने 04 गोल, रवि कुमार ने 03 गोल और गुरप्रीत और अनुराग ने एक-एक गोल दाग अपनी टीम को जीत दिलाई। एमडी जैन की टीम से कुनालपाल और अभिषेक ने अपनी टीम से एक-एक गोल किया। निर्णायक दल में दिलीप शर्मा, फरमान कुरैशी, नवल किशोर, रवि प्रजापति, हरेन्द्र फौजदार मौजूद रहे। संचालन संजय नेहरू ने किया।

Posted By: Inextlive