मोदी सरकार संकट की घड़ी में आप तक तत्‍काल मदद पहुंचाने के लिए इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। केन्द्र सरकार इसके लिए एक अत्यंत प्रभावशाली योजना पर काम कर रही है। सूत्रों की माने तो अगले साल मार्च तक आपके आपात स्थिति में होने पर आप मोबाइल फोन में कुछ समय तक 9 दबाने पर आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन के साथ आपके परिचितों और परिवार को अलर्ट मैसेज पहुंचा देगा।


महिलाओं पर है विशेष ध्यान इस सुविधा को विशेष रुप से महिलाओं के लिए डिजायन किया जा रहा है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार भविष्य में ऐसे स्मार्टफोन बनाने पर विचार कर रही है जिनमें एक साथ दोनों वॉल्यूम बटन दबाने पर आपात स्थिति में पुलिस तक अलर्ट मैसेज पहुंचाया जा सके। पुलिस के पास अलर्ट मैसेज पहुंचने से पुलिस आपकी लोकेशन का भी पता लगा लेगी। जिससे आप तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। स्मार्टफोन कंपनिया ग्रामीण इलाकों में दे ध्यान


महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हाल ही में कई स्मार्टफोन मेकर कंपनियों और टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक कर इस मामले पर बात की। कंपनियों के मुताबिक स्मार्टफोन में एक खास एप्लिकेशन के साथ एक विशेष फोन में एक विशेष बटन बानाने की बात तय हुई है। मोदी सरकार ने कंपनियों से ये भी कहा है कि एप्लिकेशन इस समस्य़ा का स्थाई निदान नहीं है। कंपनियों कुछ सार्थक उपायों पर भी विचार करना होगा। सरकार ने कंपनियो से ग्रामीण इलाकों पर अधिक ध्यान देने की भी बात कही है। साधारण फोन में भी होगी सुविधा

सरकार का इस योजना के तहत बेहद साधारण फोन में भी ऐसी सुविधा देना चाहती है जिसके जरिए आपात स्थिति में पुलिस तक अलर्ट मैसेज पहुंचाया जा सके। पहले से जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टाल भी कर सकते हैं। नए स्मार्टपोन में कंपनी पहले से ही इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करके देगी। इसके लिए कंपनियां किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेंगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra