Stock Market Today: नए साल की शुरुआत में कई दिनों तक स्‍टॉक मार्केट ने जो गिरावट का रुख किया था वो अब उछाल में बदल चुका है। शुक्रवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई।

मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: नए फॉरेन फंड फ्लो और आईटी और कैपिटल शेयरों में चमक से भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी नजर आई और बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार के दौरान थोड़ी देर फिसलने के बाद, 30-शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने तेजी से सुधार किया और 178.58 अंक या 0.25 प्रतिशत उछलकर 72,026.15 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 308.91 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 72,156.48 पर पहुंच गया था। इसी तरह से निफ्टी 52.20 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर 21,710.80 पर पहुंच गया।

TCS में दिखा सबसे ज्‍यादा उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे। जबकि नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। रिसेंटली रिलीज हुए एक मंथली सर्वे में शुक्रवार को कहा गया कि पॉलिटिव इकोनॉमिकल कंडीशन और बढ़ रही डिमांड के रुझानों के कारण दिसंबर में सर्विस सेक्‍टर की ग्रोथ रेट 3 महीने के टॉप पर पहुंच गई है। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स भी नवंबर में 56.9 से बढ़कर दिसंबर में 59 हो गया, जो आउटपुट में तेज बढ़ोतरी को दर्शाता है जो सितंबर के बाद से सबसे अधिक नजर आया है।

FII का निवेश जारी रहने की उम्‍मीद
इंटरनेशनल मार्केट की अगर बात करें तो एशियाई बाजारों में, टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार घाटे में कारोबार कर रहे थे, जबकि गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत चढ़कर 78.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,513.41 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। शुक्रवार को मार्केट की उछाल को देखते हुए आज भी FII का निवेश जारी रहने की उम्‍मीद है।

Posted By: Chandramohan Mishra