Stock Market Today: मंथली एक्‍सपायरी के दिन शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उथल पुथल रही। हालांकि एंडिंग सेशन में बाजार ने उछाल मारी इससे सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट से उबरकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: फरवरी में फ्यूचर और ऑप्‍शन की मंथली एक्‍सपायरी बहुत ही ज्‍यादा उतार-चढ़ाव से भरी रही। हालांकि फाइनली बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 195.42 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, बेंचमार्क 72,730.00 के हाई और 72,099.32 के लो लेवल के बीच घूमता रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 21,982.80 पर बंद हुआ। रिलायंस कंपनी द्वारा Viacom18 की मीडिया और इंटरटेनमेंट एसेट के स्टार इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

ये शेयर बने टॉप गेनर और लूजर
गुरुवार को सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट मुख्‍य रूप से प्रॉफिट में रहे। हालांकि सेंसेक्स के 30 में से 8 स्‍टॉक लॉस में बंद हुए, जिनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक मुख्‍य रूप से शामिल रहे। विदेशी बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई हरे निशान में बंद हुआ।
यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कुछ ही दिनों में आने वाले तमाम इंपॉर्टेंट इकोनॉमिक डेटा को देखते हुए निवेशकों ने बाजार में बहुत ज्‍यादा रुचि नहीं दिखाई, फिर भी बाजार पॉजिटिव ही बंद हुआ।

याद दिला दें कि बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर बंद हुआ था और इस दिन एफआईआई ने 1,879.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Posted By: Chandramohan Mishra