Stock Market Today: इंडियन स्‍टॉक मार्केट मंगलवार से शुरु हुआ गिरावट को सिलसिला शुक्रवार को जाकर थमा नजर आया। आज बाजार में आईटी से लेकर कई सेक्‍टर में जोरदार खरीदारी के चलते सभी प्रमुख इंडेक्‍स उठकर बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: शुक्रवार को स्‍टॉक मार्केट के बेंचमार्क सेंसेक्स में 496 अंकों की तेजी आई, जबकि निफ्टी शुक्रवार को 21,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। इसकी वजह हेवीवेट शेयरों में खरीदारी रही साथ ही ग्‍लोबल बाजारों में मजबूत रुख से इंडेक्‍स में तीन दिनों के नुकसान की कुछ भरपाई हो पायी है। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 496.37 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 71,683.23 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 708.78 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 71,895.64 पर पहुंच गया था। इसीह तरह निफ्टी 160.15 अंक या 0.75 फीसदी चढ़कर 21,622.40 पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन दिनों में बीएसई बेंचमार्क इंडेक्‍स में 2.91 फीसदी की गिरावट आई और निफ्टी में 2.87 फीसदी की गिरावट आई है।

इन हैवीवेट शेयर्य ने बाजार को थामा
शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गए। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो हरे निशान में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वैसे गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, उसका भी असर शुक्रवार को इंडियन स्‍टॉक मार्केट पर देखने को मिला। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 9,901.56 यानि करीब 10 हजार करोड़ रुपये की भारी भरकम क्‍वांटिटी में इक्विटी बेची, तभी तो बाजार बुरी तरह गिरकर बंद हुआ था।

Posted By: Chandramohan Mishra