छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में छात्रों से संबंधित बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए तथा लगातार समस्याओं के मुद्दे पर विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन को रोकने के लिए स्टूडेंट ग्रीवांस पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया है. यह पोर्टल गर्मी की छुट्टी में बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी जिम्मेदारी छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. टीसीके रमण को सौंपी गई है. छात्र इस पोर्टल में छात्र अपनी शिकायतें व सुझाव दर्ज कर सकते हैं. यूजीसी के निर्देश पर इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. स्टूडेंट ग्रीवांस पोर्टल को लेकर यूजीसी ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

वीसी होंगी चेयरमैन

छात्रों की शिकायतें व समस्याओं की निबटारे के लिए शिकायत निवारण कोषांग का गठन कोल्हान विश्वविद्यालय में कर लिया गया है. कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती इस कोषांग की चेयरमैन होगी. इस कोषांग का नोडल ऑफिसर कुलानुशासक डॉ. एके झा को बनाया गया है. सदस्यों में परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार, उप कुलसचिव एमके मिश्रा, मंगलेश्वर भगत को शामिल किया गया है. कुलपति के कार्यालय के सामने पट्टिका लगाई जाएगी. जिस पर कुलपति और नोडल ऑफिसर का फोन नंबर होगा. अलग से बॉक्स भी लगाया जाएगा. इसमें छात्र अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से डाल सकेंगे.

Posted By: Kishor Kumar