सुसाइड करने के लिए महिला ने लगाई छलांग हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता ने बचा ली उसकी जान।

BEIJING: कोई इंसान किसी इमारत की 18वीं मंजिल से कूदे और जिंद बच जाए यह हैरान करने वाला है। चीन के शैंनडोंग प्रांत में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। महिला खुदकुशी करने के लिए एक इमारत की 18वीं मंजिल से कूदी लेकिन फिर भी जिंदा बच गई। पूरी घटना का वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल महिला खुशकिस्मत रही, जो उसे समय रहते बचा लिया गया। घटना 15 जुलाई की है।

सेल्फी के चक्कर में इन मैडम ने बरबाद कर दीं सवा करोड़ की कलाकृतियां, देखें नजारा

क्या था मामला?
खबरों के अनुसार लियोचेंग शहर में एक व्यक्ति ने इस महिला को 18वीं मंजिल के मुहाने पर खड़ा पाया। इसके इरादे भांप उसने पुलिस को खबर की। पुलिस समय रहते घटनास्थल पर पहुंची और एक घंटे तक उससे बात करने की कोशिश करती रहीए लेकिन वह नहीं मानी और इमारत से कूद गई। हालांकि समय रहते फायरब्रिगेड ने जमीन पर हवा वाला गद्दा बिछा दिया था। इससे वह सीधे इस गद्दे पर गिरी। गिरते ही उसे अस्पताल ले जाया गयाए जहां वह खतरे से बाहर है। उसके चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उसने खुदकुशी करने की कोशिश क्यों कीए इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

किसी को अचानक छूने से लगता है बिजली का झटका, तो जान लीजिए इसका असली कारण

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra