सुनील शेट्टी का बेटा कर रहा बाॅलीवुड डेब्यू, 24 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' इस साल 24 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर आज जारी कर दिया गया है।
मुंबई (एएनआई)। दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'तड़प' में तारा सुतारिया के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 24 सितंबर, 2021 को बड़े पर्दे पर आएगी। बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अहान की फिल्म रिलीज डेट के साथ पोस्टर भी जारी किया। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'आपके लिए बहुत बड़ा दिन है अहान, मुझे आज भी याद है जब तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म 'बलवान' का पोस्टर जारी हुआ था। आज मैं आपको इंट्रोड्यूस कर रहा हूं। इस बात की काफी खुशी है। फिल्म 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)अहान का एंग्री यंग मैन लुक
अक्षय ने फिल्म 'तड़प' से अहान का एक और पोस्टर जारी किया। जिसमें अहान एक बाइक पर लेटे हैं और सिगरेट पी रहे। पोस्टर शेयर करते हुए अहान ने लिखा, 'एंग्री यंग मैन लुक आपके सामने है। बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मेरी तरफ से फिल्म तड़प को बहुत-बहुत बधाई।'
तारा के साथ बनाएंगे जोड़ी
फिल्म 'तड़प' साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित की जा रही है और मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसमें अहान के साथ तारा सुतारिया हैं। तारा इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आ चुकी हैं।