भारत के पुराने क्रिकेटर नाडकर्णी ने सुनील गावस्‍कर के 65वें जन्‍मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में गावस्‍कर को डॉन ब्रैडमैन और सचिन जितना प्रतिभाशाली बताया.


डॉन ब्रैडमैन जितने अच्छे गावस्करदेश के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के जन्मदिन के मौके पर पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर बापु नाडकर्णी के अनुसार पिछली जेनरेशन और उससे भी पहले की जेनरेशंस की नजर में सुनील गावस्कर एक बल्लेबाज के रूप में किसी से कम नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंनें कहा,‘‘अब भले ही तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाए लेकिन तब गावस्कर थे. क्रिकेट के कौशल में गावस्कर स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में तेंदुलकर, यहां तक कि डान ब्रैडमैन जितने अच्छे हैं.’’बिना हेलमेट की बल्लेबाजी


सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी के दिनों को याद करते हुए नाडकर्णी ने कहा कि गावस्कर ने हमेशा ही बिना हेलमेट के बल्लेबाजी की है. उन्होंनें कहा कि ‘‘इस्तेमाल करने के लिए हेलमेट उपलब्ध होने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.’’ इसके साथ गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने. गौरतलब है कि नाडकर्णी ने 1955 से 1968 के बीच 41 टेस्ट में 1414 रन बनाए और 88 विकेट भी लिए. ना जाने कब बढी रनों की भूख

गावस्कर के साथ बचपन में क्रिकेट खेलने वाले मिलिंग रेगे ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वे दोनों लोग बड़े हो रहे तब पता ही नहीं चला कि कब गावस्कर में रन बनाने की भूख बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘‘हम सेंट जेवियर स्कूल में एक ही बेंच पर बैठा करते थे. हमने स्कूल क्रिकेट और कालेज क्रिकेट साथ खेला. उसने स्कूल क्रिकेट में काफी रन नहीं बनाए या फिर कालेज क्रिकेट में. लेकिन जब उसने अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट खेलना शुरू किया तो अचानक उसकी रनों की भूख बढ़ गई.’’ इसके साथ ही रेगे ने कहा, ‘‘उस समय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट किसी भी क्रिकेटर के लिए काफी महत्वपूर्ण हुआ करता था.’’

Posted By: Prabha Punj Mishra