ब्रैड हॉज की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी नाबाद 54 की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह सुनिश्चित की.


स्पॉट फिक्सिंग के थपेड़ों से परेशान टीम के लिए यह जीत राहत भरी है. अब आइपीएल के पहले सत्र की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स अब शुक्रवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. वहीं, इस हार के साथ आइपीएल में पहली बार खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का टूर्नामेंट में सुनहरा सफर समाप्त हो गया.अपनी रणनीति से विपक्षी टीमों को लगातार चौंका रहे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस अहम मैच में भी मध्यम गति के गेंदबाज विक्रमजीत मलिक को मौका देकर अपना सरप्राइज कार्ड चला. मलिक ने शुरुआत में ही दो विकेट चटकाकर हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब कर दी, जिससे वह उबर नहीं सके और टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. द्रविड़ (12) दूसरे ओवर में ही चलते बने। इसके बाद शेन वॉटसन ने जब 15 गेंद पर 24 रन बनाए तो ऐसा लगा कि इस बार सनराइजर्स की गेंदबाजी नहीं चलने वाली, लेकिन गेंदबाजों ने वापसी की और फटाफट विकेट चटकाकर 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 57 कर दिया.

इस संकट की घड़ी में बल्लेबाजी को आए हॉज ने 29 गेंद पर दो चौकों और पांच छक्के लगाते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. इससे पहले, राजस्थान के गेंदबाज मलिक ने पहले ओवर में पार्थिव पटेल और तीसरे ओवर में हनुमा विहारी का विकेट झटककर हैदराबाद को जोरदार झटका दिया. दूसरे छोर से भी जेम्स फॉकनर ने कसी हुई गेंदबाजी की। तीन रन के कुल योग पर दो विकेट गंवाने के बाद शिखर धवन (33) और कैमरून व्हाइट (31) ने 8.3 ओवर में 52 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला. पारी को तेज करने के चक्कर में व्हाइट सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर कैच आउट हो गए. व्हाइट के जाने के बाद धवन का साथ देने आए डेरेन सैमी (29) ने रुक-रुक कर तीन छक्के लगाकर पारी को गति देने की कोशिश की, लेकिन इस बीच 16वें ओवर में धवन के आउट हो जाने से टीम का बड़ा स्कोर कर पाना मुश्किल हो गया. सैमी और तिषारा परेरा (11) से टीम को उम्मीद थी. दोनों ने 10 गेंद पर 28 रन जोडक़र रनगति बढ़ाई, लेकिन 18वां ओवर फेंकने आए शेन वॉटसन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर राजस्थान को राहत दिला दी. -----------------

Posted By: Garima Shukla