डेविड वॉर्नर नाबाद 74 रन और शिखर धवन नाबाद 53 रन के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराजइर्स हैदराबाद ने आईपीएल-9 के 15वें मैच में गुरुवार को गुजरात लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद एसआरएच की चार मैचों में दूसरी जीत है जबकि गुजरात लायंस की इतने ही मैचों में पहली हार। एसआरएच ने पहली बार आईपीएल में 10 विकेट से जीत दर्ज की।


तूफानी शुरुआत दिलाईपहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित गुजरात लायंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने 14.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच को वॉर्नर ने तूफानी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर की धुआंधार पारी की बदौलत एसआरएच ने 5 ओवर में 50 और 11 ओवर में 100 रन पूरे किए। इसी बीच वॉर्नर ने प्रवीण तांबे द्वारा किए पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 29 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए। टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। 2016 में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर ने आठ पारियों में से चौथी बार अर्धशतक जड़ा।भरपूर सहयोग मिला
वॉर्नर को शिखर धवन का भरपूर सहयोग मिला। धवन ने भी फॉर्म में वापसी की। उन्होंने जडेजा द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए और अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने चौथी बार आईपीएल में शतकीय साझेदारी की। अब तक कोई और ओपनिंग जोड़ी दो से अधिक बार शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई है। इससे पहले सुरेश रैना (75) के दम पर गुजरात लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में तीन विकेट निकाले।पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित गुजरात लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही। क्लीन बोल्ड हो गएपिछले तीनों मैचों में अर्धशतक जमाने वाले ओपनर एरोन फिंच खाता खोले बिना भुवनेश्वर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यहां से रैना और ब्रेंडन मॅक्कुलम ने पारी संवारी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। बिपुल शर्मा ने मॅक्कुलम को डीप मिडविकेट पर हूडा के हाथों कैच कराकर एसआरएच को बड़ी सफलता दिलाई। दिनेश कार्तिक (8) खराब शॉट खेलकर आउट हुए। ड्वेन ब्रावो (8) को सरन ने कुमार के हाथों झिलवाया। रवींद्र जडेजा (14) को मुस्ताफिजुर ने क्लीन बोल्ड करके रवाना किया। अकाशदीप नाथ (5) को भुवनेश्वर ने बिपुल के हाथों कैचआउट कराया। डेल स्टेन (1) को भुवनेश्वर ने अपना चौथा शिकार बनाया।सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक हूडा, बरिंदर सरन और बिपुल शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra