कहते हैं किस्‍मत जब साथ देती है तो इंसान फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है। ऐसा ही एक शख्‍स है जो अभी छह दिन पहले ही मौत का सामना करके वापस आया और अब करोड़पति बन गया। जानें कौन है वो शख्‍स और क्‍या है पूरा मामला....

6 करोड़ रुपये की लॉटरी
एमीरेट्स विमान हादसे में बाल-बाल बचने वाले एक भारतीय को ऊपरवाले ने खुशनसीबी छप्पर फाड़ के दी है। 62 वर्षीय इस भारतीय की ना सिर्फ जान बची है बल्कि हादसे के छह दिन बाद ही उसकी दस लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 6.66 करोड़ रुपये) की लाटरी भी लगी है। गल्फ न्यूज के अनुसार यह असाधारण उपलब्धि केरल के मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर को मिली है जो पिछले बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर एमीरेट्स के विमान ईके521 में सवार थे।

ऊपरवाले ने दी नई जिंदगी
लाटरी लगने से बेहद खुश खादर का कहना है कि वह दुबई में 37 साल से काम कर रहे हैं। अब दुबई भी उन्हें अपना ही देश लगने लगा है। मैंने सादा जीवन जिया है और अब मेरे रिटायर होने का वक्त आ गया है। जब विमान जलने के बाद मेरी जान बच गई तो मुझे ऐसा लगा कि ऊपरवाले ने मुझे दूसरी जिंदगी दे दी है। और अब उन्होंने मुझे दौलत से नवाजा है ताकि मैं अच्छे काम कर सकूं। उन्होंने कहा कि वह इस रकम से केरल में बच्चों की वित्तीय और चिकित्सा के जरिए मदद करना चाहते हैं। अब दादा बन चुके खादर का एक माह का वेतन 8 हजार दिरहम (करीब 1,45,212 रुपये) है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari