सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच अब सीबीआर्ठ करेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आ गई है।

नई दिल्ली (एएनआई)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई के हाथों में पहुंच गई है। बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश पहले ही कर दी थी और केंद्र ने भी इसे स्वीकार कर लिया था मगर रिया की एक याचिका के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका था। अब बुधवार को रिया की पटना से मुंबई एफआईआर ट्रांसफर करने की मांग ठुकराते हुए सर्वोच्च अदालत ने केस की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद रिया के वकील मनीष मनेशिंदे ने कहा, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उसी तरह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का सामना करेंगी जैसे उसने मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना किया है।

सीबीआई जांच है बेहतर
रिया के वकील मनीष ने एक बयान में कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने के बाद और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट में देखा है कि यह वांछित न्याय होगा क्योंकि रिया ने खुद सीबीआई जांच के लिए बुलाया था।" उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह भी देखा कि दोनों राज्यों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों के कारण, यह मामला सीबीआई को सौंपना न्याय के हित में होगा।

जांच कोई भी करे, सच्चाई नहीं बदलेगी
बयान में कहा गया, "चूंकि अदालत ने सीबीआई को भारत के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियां आमंत्रित करते हुए जांच स्थानांतरित कर दी है, वह सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी और जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया है।' रिया की तरफ से कहा गया कि कोई भी एजेंसी जांच करे मगर सच्चाई वही रहेगी। इससे पहले आज, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की बिहार पुलिस द्वारा की गई एफआईआर और जांच को सही माना और सीबीआई जांच के आदेश दिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari