म्‍यांमार में हुए चुनावों में आखिरकार विपक्षी दल की नेता आन सान सू ने बड़ी जीत की घोषणा कर दी है। इस जीत के बाद सू का कहना है कि उनकी पार्टी म्‍यांमार के प्रमुख्‍ा शहर यांगून से 57 में से 56 संसदीय सीटों पर जीत पाई है। इसके आगे उन्‍होंने इस बात का भी अनुमान लगाया कि इन नतीजों से उनकी पार्टी अगले साल राष्‍ट्रपति पद को हासिल कर सकती है।

नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने की घोषणा
इस बात को लेकर द नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने घोषणा की है कि निचले सदन की 45 सीटों में से 44 सीट पर उनकी पार्टी का कब्जा किया है, जबकि उच्च सदन की सभी 12 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है। पार्टी ने यांगून के विधानसभा में भी 90 में से 87 सीटों पर जीत हासिल की है।
हेटक्वार्टर पर की गई घोषणा
बताते चलें कि परिणामों की घोषणा पार्टी के हेडक्वार्टर पर की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लाल टी-शर्ट पहने समर्थकों का मौके पर हुजूम उमड़ा। इस मौके पर सू ने कहा कि उन्होंने सत्ताधिकारी पार्टी को वोट नहीं दिया। ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया क्योंकि वे सिर्फ पूर्व आर्मी लोग हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह उन्हें चुनतीं तो इसका मतलब साफ होता कि वह अपने दुश्मनों को चुनकर भेज रही हैं।  
मौके पर बोले न्यान विन
बताते चलें कि यांगून के परिणाम को सरकार की ओर से घोषित नहीं किया गया, लेकिन एनएलडी ने मतदान केंद्रों पर अपने कार्यकर्त्ताओं को रखा, जिन्होंने पार्टी हेडक्वार्टर को जीत की टेली बताई। इससे पहले, सू की ने अपने समर्थकों से एक सुर में अपील की थी कि वे चुनाव में हारने वाले प्रतिद्वंद्वियों को उकसाना बंद करें। मौके पर न्यान विन ने कहा कि वे शानदार जीत हासिल करेंगे।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma