जन्मदिन पर तोहफा लेना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अगर कोई आपको विमान तोहफे में दे तो? ऐसा ही कुछ हुआ है स्वाजीलैंड के राजा मिस्वाती के साथ.

स्वाजीलैंड के राजा को उनके 44 वें जन्मदिन के मौके पर 'बेनाम प्रायोजकों' ने एक विमान तोहफे के तौर पर दिया है। इस तोहफे की पुष्टि करते हुए सरकारी प्रवक्ता पर्सी सिमलेन ने कहा कि डीसी-9 दो इंजन वाला ये विमान राजा और उनकी 13 पत्नियों के लिए है।

स्वाजीलैंड में प्रतिबंधित विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस विमान को खरीदने के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल किया गया है लेकिन राजा की ओर से इस आरोप को खारिज कर दिया गया है।

वर्ष 2002 में राजा ने विमान को खरीदने के लिए सार्वजनिक अनुदान का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी लेकिन इसके विरोध में वहां प्रदर्शन हुए और राजा को अपनी इस योजना पर वहीं रोक लगानी पड़ी।

अमीर राजा, गरीब प्रजा

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने राजा मिस्वाति को दुनिया का पंद्रहवाँ अमीर राजा बताया था। पत्रिका के अनुसार उनके पास निजी संपति 10 करोड़ डॉलर है जबकि स्वाज़ीलैंड की 12 लाख की ज्यादातर आबादी अभी भी गरीबी में रहती है।

राजा पर ये आरोप लगते रहे है कि वो बहुत खर्चीलें हैं, हालांकि उन्होंने पिछले साल ये कहते हुए रजत जंयती नहीं मनाई थी कि उनके छोटे से देश में धन की समस्या है।

बीबीसी को इस तोहफे के बारे में जानकारी देते हुए सिमलेन ने कहा कि ये विमान मंगलवार को आया है और इसे राजा के 'दोस्तों और साझेदारों' ने दिया है जो अपना नाम नहीं बताना चाहते हैं।

उनका कहना था,''दुनिया के इस भाग में ये सामान्य है कि जो लोग तोहफे देते है वो बेनाम रहना चाहते हैं.'' साथ ही उन्होंने मीडिया में आ रही उन खबरों को भी खारिज किया कि ये राजा को उनके चवालिसवें जन्म दिन के मौके पर तोहफा दिया गया है, जब राजा के जन्मदिन वाले दिन यानी 19 अप्रैल को वहां रह रहे लोगों को एक बड़े भोज के लिए गाय का दान करने के लिए कहा गया था।

प्रवक्ता सिमलेन के मुताबिक ये साझेदार वो लोग हैं जो देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए काम कर रहे हैं। वहीं मानवाधिकार संगठन ने सरकार के इस बयान को खारिज कर दिया है और तोहफा देने वाले और विमान के मूल्य पर विस्तृत विवरण की मांग की है।

स्वाजीलैंड के वित्तीय सकंट से परेशान लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्यादा लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग कर रहे हैं। यहां सभी राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वैसे दुनिया में एचआईवी/एड्स मामलों में भी इसका रिकॉर्ड सबसे ऊंचा है।

Posted By: Inextlive