नेपाल को क्वॉलीफाइंग मुकाबले में हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ मेजबान टीम बांग्लादेश ने अपनी सुपर 10 की प्लेस को और भी मजबूत कर लिया है.


शानदार बॉलिंगमेजबान बांग्लादेश ने अनुशासित गेंदबाजी के बाद जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले में कमजोर नेपाल पर आठ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. लगातार दूसरी जीत के साथ मेजबान टीम ने मुख्य दौर (सुपर-10) का अपना दावा भी मजबूत किया. नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाए. इसके जवाब में तमीम इकबाल (30) और अनामुल हकम (42) ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 7.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी करके आसान जीत की नीव रख दी. सलामी जोड़ी के आउट हो जाने के बाद साबिर रहमान (नाबाद 21) और अनुभवी शाकिब अल हसन (नाबाद 37) ने 15.3 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 132 तक पहुंचा दिया. शाकिब ने लगाए छक्के
शाकिब ने अपनी 18 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए. इससे पहले, टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने नेपाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अल-अमीन हुसैन (2/17) ने सातवें ओवर में दो बल्लेबाजों के पवेलियन भेज कर नेपाल का करारा झटका दिया, जिससे टीम का बड़े स्कोर का सपना शुरुआत में ही चूर हो गया. कप्तान पारस खड़का (41) और शरद वेसावकर (40) ने 75 गेंद पर 89 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma