बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड टी-20 के एक मैच में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज़ ने मेज़बान बांग्लादेश को 73 रनों से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है.


मीरपुर में हुए मैच में पहले तो वेस्टइंडीज़ की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए और फिर जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो उसके स्पिनर सैमुएल बद्री ने 15 रन देकर चार विकेट लिए और बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 98 रन बनाकर ही आउट हो गई और इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 73 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंचा वेस्टइंडीज़इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ ने अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है.भारत की टीम इस ग्रुप में अपने दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है. जबकि वेस्टइंडीज़ ने भारत के ख़िलाफ़ मैच गँवा दिया था.


इस ग्रुप में भारत और वेस्टइंडीज़ के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें हैं.बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. क्रिस गेल और स्मिथ ने पहले विकेट की साझेदारी में 97 रन जोड़े. हालाँकि गेल स्मिथ के मुक़ाबले कुछ धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

स्मिथ ने 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. जबकि गेल ने भी 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.इन दोनों के अलावा सैमुएल्स ने 18 और कप्तान डेरेन सैमी ने 14 रन बनाए.जीत के लिए 171 रनों का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम बल्लेबाज़ी में फिसड्डी साबित हुई. पूरी टीम 98 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 22 रन बनाए.

Posted By: Subhesh Sharma