T20 World cup 2022 Ind vs Netherlands Live Update: गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ग्रुप 2 के सुपर 12 मैच में भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मैच के शुरुआती ओवर्स में ही के एल राहुल 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर LBW आउट हो गए। खास बात यह है कि टी20 फॉरमेट में भारत और नीदरलैंड पहली बार आमने सामने हैं। भारत ने पहले खेलते हुए नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्‍य दिया। जिसके जवाब में नीदरलैंड 9 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना पाया।

सिडनी (एएनआई)। भारत ग्रुप 2 में पाकिस्तान पर जीत के साथ दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नीदरलैंड ने एक मैच खेला है और उसे अभी अपना पहला अंक जुटाना है। फिलहाल भारत की ओर से अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को एक बार जीवनदान मिलने के बाद उन्‍होंने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि मैच के 12वें ओवर मे रोहित आउट हो गए हैं। उन्‍होंने 39 गेंदों पर शानदार 53 रन बनाए। आज के मैच में विराट कोहली ने 44 बॉल्‍स पर धुआंधार 62 रन बनाकर मैच का रुख अपनी ओर कर लिया। कोहली से भी आगे बढ़कर आज सूर्यकुमार ने सिर्फ 25 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए।

नीदरलैंड का एक भी प्‍लेयर नहीं बना सका 20 से अधिक रन
गुरुवार के सुपर 12 मैच में भारत द्वारा दिए 180 रनों के टारगेट को चेस करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर टिम प्रिंगल ने सबसे अधिक 20 रन बनाए, जबकि कप्‍तान स्कॉट एडवर्ड्स सिर्फ 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इस मैच में नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

Posted By: Chandramohan Mishra