टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत का सफर खत्म हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने कोहली एंड टीम को वर्ल्डकप से बाहर कर दिया। हालांकि भारत का सोमवार को आखिरी मैच खेला जाना है जो महज एक औपचारिकता है। करीब 10 साल में यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया वर्ल्डकप के नाॅकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रविवार को एक महत्वपूर्ण टी 20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की 8 विकेट से जीत के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया। कीवियों की इस जीत के चलते टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर हो गई। जिससे विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2012 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। इसी के साथ बतौर कप्तान विराट कोहली का टी-20 वर्ल्डकप जीतने का सपना भी अधूरा रह जाएगा। पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार रात तक सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। रविवार को अफगानिस्तान पर अपनी जीत के साथ, न्यूजीलैंड भी नाॅकआउट के लिए क्वाॅलीफाई कर गया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर
भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एक और करारी हार दी न्यूजीलैंड ने। इन दो हार के साथ भारत के पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति बन गई थी। फिर भी भारत ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहने के लिए तीन टीमों की लड़ाई में था। मगर आखिर में कीवियों ने भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया। भारत ने अपने आखिरी मैचों में शानदार खेल दिखाया। 2007 के चैंपियन को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारी जीत की जरूरत थी। और उन्होंने इसे हासिल भी किया। भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 85 रनों पर आउट किया, फिर अपनी सबसे बड़ी T20I जीत (गेंद शेष रहने के मामले में) के लिए केवल 6.3 ओवरों में उसका पीछा किया।

भारत हुआ बाहर
भारत शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 6.3 ओवर में 8 विकेट से जोरदार जीत के बाद नेट रन रेट (NRR) के मामले में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों से छलांग लगाने में सफल रहा। हालांकि, भारी जीत के बावजूद, भारत की सेमीफाइनल की संभावना उनके हाथ में नहीं थी। भारत केवल यही कर सकता था कि अफगानिस्तान 8 नवंबर को अपने अंतिम ग्रुप मैच में कीवी को हरा देगा और फिर भारत नामीबिया को हराए। मगर कीवियों की अफगानिस्तान पर जीत ने सारे समीकरण बदल दिए। अब भारत सोमवार को नामीबिया के खिलाफ जीत भी जाए फिर भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा।

Koo App First time in 9 years India has not made it to the knockouts of an ICC men&यs tournament. Time to go back to the drawing board for India as far as T20 #cricket is concerned. A few personnel changes and India could be a serious contender next year. They have reservoirs of talent, this year was a mere blip. #T20WorldCup demands high performance in every match. Two bad days and you are in trouble! - Wasim Akram (@wasimakramlive) 7 Nov 2021

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
न्यूजीलैंड ने रविवार को अपने अंतिम ग्रुप 2 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट की व्यापक जीत के साथ अंतिम सेमीफाइनल स्लॉट अर्जित किया। नजीबुल्लाह जादरान ने अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान को शीर्ष क्रम के पतन से बचाने के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ 73 रनों की पारी खेली और उन्हें 124-8 पर पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान के बाद ग्रुप टू से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। परिणाम ने भारत का सफाया कर दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari