बेटा अगर पिता जैसा होनहार निकल जाए तो इससे अच्‍छा सुख क्‍या होगा। खेल जगत में ऐसे कई नाम हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। युवराज-योगराज से लेकर मिल्‍खा सिंह-जीव मिल्‍खा तक कई मशहूर पिता-पुत्र की जोड़ियां हैं जिन्‍होंने अपने खेल से खानदान का नाम ऊंचा किया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ मशहूर खिलाड़ियों और उनके होनहार बच्‍चों के कमाल के बारे मे बातएंगे...


2. लाला अमरनाथ -मोहिंदर अमरनाथभारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ के नाम पहला टेस्ट शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। लाला अमरनाथ काफी टैलेंटेड खिलाड़ी थे। लाला अमरनाथ ने भारत को कई मैचों मे जीत दिलाई। लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ भी मशहूर क्रिकेटर बनकर उभरे। 1983 में भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने में मोहिंदर अमरनाथ की अहम भूमिका थी। 4. क्रिस ब्रॉड-स्टुअर्ट ब्रॉड :इंग्लैंड के भूतपूर्व बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज थे। उन्होंने 26 पारियों मे 6 शतक लगाए थे। क्रिस के बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। स्टुअर्ट तेज गेंदबाज हैं, यह वही गेंदबाज हैं जिन्हें युवराज ने 6 छक्के मारे थे। वैसे स्टुअर्ट विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। साल 2016 में आईसीसी की टेस्ट में बेस्ट बॉलर की लिस्ट में वह टॉप 3 में शामिल थे।


6. मिल्खा सिंह-जीव मिल्खा :

भारत के महानतम एथलीट मिल्खा सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं। मिल्खा सिंह एक अच्छे धावक माने जाते रहे हैं। उन्होंने चार बार एशियन गेम्स और एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा भी खिलाड़ी हैं लेकिन वह एथलीट नहीं गोल्फ में नंबर वन रह चुके हैं। जीव मिल्खा ने चार बार यूरोपियन टूर अपने नाम किया है।7. मोहम्मद अली-लैला अली :महान मुक्केबाज मोहम्मद अली ने अपनी काबिलियत से तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीता है। मोहम्मद की बेटी लैला भी इसी खेल से जुड़ी हैं। लैला ने कई मैच जीते हैं। हालांकि पिता की तरह लैला को वो मुकाम नहीं मिला लेकिन उनके खेल की काफी तारीफ हुई।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari