टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने साइरस मिस्त्री का हर बयान बड़ी अहमियत रखता है। ऐसे में कल टाटा मोटर्स ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने निवेशकों से कंपनी की वित्‍तीय हालत का दर्द बांटा। इस दौरान उन्‍होंने निवेशकों से 15 सालों में पहली बार लाभांश न देने पाने पर भी अफसोस जताया। बताते चलें कि इस बार निवेशकों को उचित लाभांश न मिल पाने से उनमें रोष व्‍याप्‍त है।


उम्मीदों पर पानी फिराजानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स लगातार 15 सालों से अपने निवेशकों को उचित लाभांश देता आ रहा है। जिससे यहां पर निवेशकों को हमेशा ही एक अच्छे लाभांश की उम्मीद रहती है, लेकिन इस साल उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। निवेशकों को उचित लाभांश नहीं मिल सका है। जिससे उनमें मायूसी और रोष भी है। सबसे खास बात तो निवेशकों को उचित लाभांश का सहारा काफी मायने रखता है। हालांकि टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को इस साल उचित लाभांश न देने पाने का अफसोस भी कर रही है। इस संबंध में कल कंपनी की सालाना आमसभा में टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने बयान दिया। ऐसे में कल वह निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब निवेशकों ने इस साल न मिलने वाले उचित लाभांश पर उनसे सवाल उठाया और इस संबंध में उनसे कारण पूछा।


टाटा मोटर्स को खुशी नहीं

निवेशकों के सवालों की झड़ी लगने के बाद टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने उन्हें शांत कराया। उसके बाद निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि वित्त वर्ष 2014-15 में पहली बार वह निवेशकों को लाभांश नहीं दे पाए हैं। इस बात से उनको भी बड़ा अफसोस है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस बात को लेकर टाटा मोटर्स ग्रुप को भी कोई खुशी नहीं है। उन्होंने निवेशकों से कंपनी की वित्तीय स्िथति को समझने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी सलाह दी की टाटा मोटर्स एक बेहतर लाभ कमाना चाहती है। ऐसे में साफ है कि निवेशकों को भी दीर्घावधि में कंपनी की बेहतरी के कुछ न कुछ त्याग करना होगा।

Hindi News from Business News Desk 

Posted By: Shweta Mishra