ब्रिटेन स्‍थित कारोबार को लेकर टाटा कंपनी के बेचने की शुरुआत को फिलहाल ब्रिटेन सरकार ने रोकने में सफलता पा ली है। ब्रिटेन की सरकार ने ऐलान किया है कि कंपनी ने बेचने के लिए सौदा और घोषणा दोनों की है लेकिन अभी कोई यूनिट नहीं बेची जाएगी। सरकार ने यह ऐलान आपात टाटा के अधिकारियों से बैठक करने के बाद किया है।


हर संभव प्रयास कर रही ब्रिटेन में व्यापार मंत्री साजिद जाविद ने ऐलान किया है कि फिलहाल टाटा स्टील अपनी किसी कंपनी को नहीं बेचेगी। यह फैसला कंपनी के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक में लिया गया है। उनका कहना है कि आज ब्रिटेन का स्टील व्यवसाय पूरी दुनिया में सबसे अव्वल दर्जे पर गिना जाता है। इस व्यवसाय में लगे कर्मचारियों का काम भी काफी अच्छा है। ऐसे में इस कारोबार को बंद करना एक ठीक कदम नही होगा। जिससे सरकार भी इस दिशा में पूरी कोशिश कर रही है कि इसे न बंद किया जाए। सरकार इस कारोबार के साथ हर संभव खड़े होने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि यह सच है कि टाटा व ब्रिटेन की निवेश फर्म ग्रेबुल कैपिटल ने कंपनी की लांग प्राडक्ट यूरोप इकाई को खरीदने के लिए आपस में समझौता किया था। बेरोजगारी बढ़ जाएगी
इतना ही नहीं इसका ऐलान भी हुआ था, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह से टल गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ब्रिटेन में टाटा स्टील कारोबार वहां की आर्थिक मंदी का असर झेल रहा था। जिसके चलते हाल ही में मुंबई में टाटा ग्रुप के अधिकारियों ने बोर्ड बैठक कर वहां का  कारोबार बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि टाटा के इस फैसले को लेकर ब्रिटेन की सरकार भी हिल गई। उसने टाटा के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की थी। जिसके बाद ब्रिटेन सरकार इस कोशिश में जुट गई कि प्लांट सही खरीदार को बेचे जाएं। सही ख्ारीददार मिलने पर यह कारोबार बंद नहीं होगा। इस कारोबार में 15 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। जिससे कारोबार बंद होने से वहां पर और ज्यादा बड़े स्तर पर बेरोजगारी बढ़ जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra