-सरसौल ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण

KANPUR:

गवर्नमेंट के मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल मंडे को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेक किए। इन स्कूलों का एकेडमिक लेवल और माहौल दोनों ही बीएसए को पसंद आया। स्टूडेंट्स व टीचर्स बीएसए के क्लास टेस्ट में पास हो गए। हालांकि जहां पर थोड़ी बहुत समस्या थी, वहां बीएसए ने सुधारने के निर्देश हेड मास्टर को दिए। इस दौरान करीब 8 स्कूलों का निरीक्षण किया गया।

हेड मास्टर ने सैलरी से खरीदा फर्नीचर

बीएसए कानपुर नगर वीपी सिंह ने बताया कि सोमवार को सरसौल ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण सुबह 11 से शाम 3 बजे तक किया। प्राथमिक विद्यालय लाला पुरवा की हेड मास्टर पुष्पा उमराव ने अपनी सैलरी से स्कूल के बच्चों के लिए फर्नीचर खरीदा और उन्हें कानवेंट स्कूली बच्चों की तरह से शिक्षित भी करवा रही हैं। टीचर्स नीलम सक्सेना व रेनू यादव का स्टूडेंट्स से इंट्रैक्शन अच्छा था। इंग्लिश मीडियम स्कूल खुजऊपुर में भवन तो जर्जर मिला लेकिन स्कूल का एकेडमिक लेवल बेहतर था। प्रा। विद्यालय गुड़गुड़इयापुर इंग्लिश मीडियम में हेड मास्टर जीपी मिश्रा ने बेहतर करने की कोशिश की है। टीचर बीना जोशी का स्टूडेंट्स के बीच अच्छा दखल था। वह स्कूल को बेहतर करने के प्रयास में जुटी हैं।

Posted By: Inextlive