ALLAHABAD:वेबसाइट दिल्ली स्थित एक कंपनी की थी. टेक्नोक्रेट्स इस पर आंख गड़ाए हुए थे. कीबोर्ड पर तेजी से उनकी उंगलियां भी हरकत कर रही थीं. इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था. अब स्क्रीन पर कंपनी के सीक्रेट डाटा दिखाई दे रहे थे. टेक्नोक्रेट्स ने इनमें छेड़छाड़ भी की. अब तक समझ में आ गया था कि वेबसाइट हैक कर ली गई है. ये पूरा नजारा सैटरडे को दिखा एमएनएनआईटी में. हां इस कारनामे के लिए स्टूडेंट्स को शाबाशी मिली. चौंकिए मत ये एथिकल हैकिंग थी जिसका टेस्ट टेक्नोक्रेट्स एक फेक वेबसाइट पर कर रहे थे.

देश भर से जुटे थे

एमएनएनआईटी में इस दिन एथिकल हैकिंग पर एक वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई थी। वर्कशॉप में देश भर के एक दर्जन से अधिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इंटरनेट यूज करते वक्त हैंकिग से किस तरह बचा जाए, स्टूडेंट्स ने इसकी टे्रनिंग ली। ट्रेनर के रूप में दिल्ली की एक रेपुटेड कंपनी के इंस्ट्रक्टर क्रिस्टी फिलिप मेथ्यू मौजूद रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को एथिकल हैकिंग की भी ट्रेनिंग दी।

 चंद घंटों में सीखा बहुत कुछ

चंद घंटों की ट्रेनिंग के बाद स्टूडेंट्स ने खुद प्रैक्टिकल भी किया। फेक वेबसाइट को उन्होंने पलक झपकते ही हैक कर लिया। ट्रेनर ने इसके लिए उन्हें शाबाशी भी दी। इंटरनेट यूज करते समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी गई। बता दें कि ये वर्कशॉप इंस्टीट्यूट में नेक्स्ट महीने होने वाले 'आविष्कार-2012Ó की तैयारियों का एक हिस्सा है। वर्कशॉप में ट्रेंड होने वाले टेक्नोक्रेट छह नवम्बर से शुरू होने वाले प्रोग्राम में अपना टैलेंट दिखाएंगे।

 Photoshop पर भी किया work

इंस्टीट्यूट में डिफरेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट से आए टेक्नोक्रेट्स ने ओटीआईएल क्रिएशन की डिजाइनिंग भी सीखी। वर्कशॉप में मौजूद लगभग 100 स्टूडेंट्स ने फोटोशॉप, इलिस्ट्रेटर पर वर्क भी किया। स्टूडेंट्स के मुताबिक 'आविष्कार-2012Ó की तैयारियों और वर्कशॉप में टेक्नोक्रेट्स के टैलेंट की इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। पी चक्रवर्ती ने सराहना है।

 

कुछ ऐसी थीं tips

- यूजी की जा रही वेबसाइट का यूआरएल में पूरा एड्रेस आना चाहिए

- वेबसाइट यूज करते समय सिक्योर ब्राउजिंग को हर हाल में यूज करें

- नेट यूज के दौरान एचटीटीपी के बजाए एचटीटीपीएस का यूज करें

- इन सब सतर्कता के साथ फिशिंग से बचने के लिए हमेशा तैयार रहें

Posted By: Inextlive