ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र गतिविधि केंद्र में नवप्रवेशी छात्रों के लिए तीन दिवसीय पर्सनैलिटी ग्रोमिंग एक्टिविटी की शुरुआत सैटरडे से हो गई। इसमें पहले दिन का आगाज योगा से हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो। पी चक्रवर्ती ने कहा कि योग का लक्ष्य स्वास्थ्य में सुधार से लेकर मोक्ष प्राप्त करने तक है।

सरोद वादन से सजेगी शाम

योग प्रशिक्षक अनुपमा सिंह ने टेकनोक्रेट्स को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग की शुरुआत सूर्य नमस्कार से करवाकर की। छात्र गतिविधि केंद्र के अध्यक्ष डॉ। शिवेश शर्मा ने कहा कि योग को नियमानुसार करने की जरूरत है। वरना इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है। एक्टिविटी के दूसरे दिन रविवार को कोलकाता के प्रतिभाशाली युवा सरोद वादक देवांजन भट्टाचार्य सरोद वादन से शाम सजाएंगे। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्रायें तथा शिक्षकगण मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive