अभिनय से लेकर राजनीति तक में अपनी एक खास पहचान बना चुके शत्रुघ्न सिन्हा आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। 9 दिसंबर 1945 बिहार में जन्‍में शत्रुघ्‍न को लोग बिहारी बाबू नाम से भी बुलाते हैं। जबरदस्‍त अभिनय के बादशाह माने जाने वाले शत्रुघ्‍न की पहचान 'खामोश' शब्‍द से भी होती है। इसके अलावा भी उनके कई ऐसे डायलॉग हैं जो लोगों की जुबान पर आज भी रटे हैं। ऐसे में इस खास दिन पर पढ़ें शत्रुघ्‍न के 10 बढ़िया वाले डायलॉग....

यह डायलॉग साल 1978 में शत्रुघ्न की सुपरहिट फिल्म 'विश्वनाथ' का है।
यहां भी क्लिक करें: Movie review: बेफिकर युवाओं की कहानी है 'बेफिक्रे', जानें फिल्म की ये 4 बातें

ऑन मेन एट वर्क में शत्रुघ्न का बोला ये डायलॉग भी काफी पॉपुलर है।

1975 में शत्रुघ्न की फिल्म 'कालीचरण' रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा ही डायलॉग मारा था।
यह भी पढ़ें: एक फिल्म में 23 किस सीन देने वाणी को नहीं है इससे कोई परहेज


फिल्म रक्त चरित्र का ये डायलॉग भी लोगों को पसंद आया था।

शत्रुघ्न की सुपरहिट फिल्म 'विश्वनाथ' का ये डायलॉग भी काफी पसंद किया गया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra