भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हास‍िल की है। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर वनडे में 4-1 से हराकर कई र‍िकॉर्ड अपने नाम कर ल‍िए हैं। इस मैच में टीम इंड‍िया के खि‍लाड़ी रोहि‍त शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा। आइए देखें वो 10 र‍िकॉर्ड...


पहली बार 4-1 से जीत: नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में यह भारत की पहली उपलब्धि है। इस मैच में टीम इंडिया क्रिकेटर रोहित शार्मा का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।  तीन एकदिवसीय मैच जीते: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाथा, नागपुर में तीन एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल की है। पहला 28 अक्टूबर 2009 में 99 रन से, दूसरा  31 अक्टूबर 2013 को 6 विकेट से और तीसरा 1 अक्टूबर, 2017 को और 7 विकेट से मैच जीता है। बल्लेबाजों में औसत सबसे ज्यादा:
रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 66.37 का औसत रहा है। जिसमें इन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक के बल पर 28 परियो में 1593 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से जुड़े एकदिवसीय मैचों में 1,000 रन या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका औसत सबसे ज्यादा है। 10 वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार:


रोहित शर्मा को वनडे में 10 वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला है। विराट कोहली की कप्तानी में रोहित का वनडे मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। इनका 28 मैचों में 64.39 का औसत रहा। जिसमें इन्होंने 5 शतक और सात अर्धशतक के साथ 1481 रन बनाए हैं। पहले ओपनिंग बल्लेबाज: रोहित अब भारतीय टीम की ओर से सबसे तेजी से 4,000 रन पूरे करने वाले पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दुनिया में दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं। रोहित ने यह कारनामा 83 पारियों में किया है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला ने 79 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर है। रोहित ने साल 2013 में 6 मैचों में 491 रन बनाए, जिसमें इनका औसत 122.75 रहा। 2015 में 5 मैचों में 441  रन बनाए, जिसमें इनका औसत 110.25 रहा। वहीं अब 2017 में 5 मैचों में अब तक 296 रन बनाए है। जिसमें इनका औसत 59.20 है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra