बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं जो सुपर डुपर हिट रहीं। जिनमें कोई अपनी थीम व टाइटल की वजह से तो कोई अपनी यूनिक स्‍टोरी की वजह से हिट हुई। आज कई फिल्‍में ऐसी हैं जिनकी रीमेक बनाने से हॉलीवुड भी खुद को नहीं रोक पाया। सबसे खास बात तो है कि कई हॉलीवुड फिल्‍मों के नाम तो पूरी तरह से बदले लेकिन इनकी स्‍टोरी व थीम काफी हद तक मिलती है। यह हमारा नहीं बल्‍कि दर्शकों का मानना है। आइए यहां पढ़े दर्शक किन फिल्‍मों के बारे में कहते हैं कि ये बॉलीवुड की रीमेक हैं...


लेडीज वर्सेस रिक्की बहल: 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द अदर वुमेन' 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' की रीमेक है।रंगीला: 2004 में आई हॉलीवुड फिल्म 'विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन' भी 1995 में आई 'रंगीला' की रीमेक कही जाती है।   विक्की डोनर: 2013 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द डिलिवरी मैन' 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' की कॉपी मानी जाती है। ए वेडनेसडे: हॉलीवुड फिल्म 'ए कॉमन मैन' साल 2008 में आई बॉलीवुड फिल्म 'ए वेडनेसडे' पर आधारित है। संगम: 2001 में आई हॉलीवुड फिल्म 'पर्ल हार्बर' को बॉलीवुड फिल्म 'संगम' की रीमेक कहा जाता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra