ALLAHABAD:

अवैध निर्माण के खिलाफ एक तरफ जहां एडीए की कार्रवाई जारी है। वहीं दूसरी तरफ अवैध निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है। जिस पर एडीए के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है। मंगलवार को जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में नंदन तालाब में कृष्ण दुलारी मिश्रा और अर्चना पांडेय द्वारा भूतल पर निर्माण, चक हीरानंद में घनश्याम दीक्षित द्वारा पिलर एवं दीवार निर्माण, खरकौनी में टोल टैक्स के पीछे रूमी सिंह पत्‍‌नी देवी प्रसाद सिंह द्वारा स्लैब के लिए सट¨रग का कार्य होता हुआ दिखाई दिया। वहीं महेवा पूरब पट्टी में मोहम्मद शरीफ द्वारा भूतल, गंगोत्री नगर में दल बहादुर सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह, अवधेश कुमार तिवारी और कमला तिवारी पत्‍‌नी एसपी तिवारी द्वारा भूतल, मड़ौका में गीता देवी पत्‍‌नी प्रेम प्रकाश द्वारा भूतल पर निर्माण कराया जा रहा था। मड़ौका में ही कमलेश सिंह और राजू द्वारा भी प्रथम तल एवं भूतल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर जोनल अधिकारी ने सभी भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को सील करने का आदेश दिया।

Posted By: Inextlive