पहली बार एक अनोखा मामला सामने आया है जब किसी आतंकी संगठन ने भारत की एक सरकारी साइट को हैक कर लिया हो। खबर है कि आतंकवादी गुट अलकायदा ने भारतीय रेलवे की एक माइक्रो साइट को हैक कर लिया है।

साइट हैक कर मैसेज छोड़ा
सूत्रों की मानें तो मंगल वार को आतंकी संगठन अल कायदा द्धारा भारतीय रेलवे की विभागीय जरूरतों से जुड़ा एक वेब पेज हैक कर लिया गया और उस पर एक संदेश भी छोड़ा गया है। भुसावल रेलवे स्टेशन के इस वेब पेज पर भारतीय मुसलमानों के नाम अलकायदा के दक्षिण एशिया प्रमुख मौलाना आसिम उमर के हवाले से संदेश दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी आतंकी संगठन भारत की किसी सरकारी वेबसाइट पर कब्जा किया है।
उकसावे का प्रयास
इस माइक्रोसाइट के पेज पर ये कहते हुए कि आपके महासागर में तूफान क्यों नहीं आ रहा आसिम उमर के हवाले से भारतीय मुस्लिमों को जिहाद के लिए उकसाने की कोशिश की गयी है। ये वही आसिम उमर है जो उत्तर प्रदेश के संभल इलाके से निकल कर आतंकियों से जुड़ा था। इस हैक किए गए पेज के साथ एक 11 पेज का  डाक्युमेंट भी सलंग्न किया गया है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा गया है कि क्या अब दिल्ली में शाह मुहादिथ देहल्वी जैसे लोग और नजर नहीं आ सकते जो हिंदुस्तानी मुसलमानों को जिहाद का ज्ञान दें और उन्हें लड़ाई के लिए तैयार कर सकें।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth