थंगारासू नटराजन इन दिनो आईपीएल का एक जाना माना नाम है। बेंगलुरु में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान नटराजन की बोली दस लाख से शुरु हुई थी लेकिन आखिर में वो 3 करोड़ तक पहुंच गई। नटराजन आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी है। वीरेन्‍द्र सहवाग को नटराजनी की गेंदबाजी में दम दिखा तो उन्‍होंने उन्‍हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते थे जहां से उन्‍हें आईपीएल में आने का मौका मिला।

3 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
नटराजन बताते हैं कि 20 सालो की उम्र तक उन्होंने टेनिस बॉल से बॉलिंग की प्रैक्टिस की है। तेज गेंदबाज थंगारासू नटराजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेलते हैं। शनिवार को इंदौर में पुणे के खिलाफ पहले मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने विकेट हासिल किया। नटराजन ने मैच के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रीज पर जमे अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा दिया। मैच में नटराजन ने 3 ओवर फेंके और 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से जैसे ही वीरेंद्र सहवाग ने तीन करोड़ में उनकी बोली लगाई तो कुछ ही मिनट में इस 25 वर्षीय क्रिकेटर की जिंदगी बदल गई क्योंकि 10 लाख रुपए के बेस प्राइज के बावजूद उन्हें 30 गुना कीमत पर खरीदा गया।
बॉलिंग की दम पर राणजी ट्रॉफी में पहुंचे
दो साल तक चेन्नई में क्लब क्रिकेट खेलने के बाद नटराजन को रणजी ट्रॉफी 2015-16 के लिए चुना गया। उनकी गेंदबाजी क्षमता को देखते हुए उन्हें तमिलनाडु का मुस्तफिजुर रहमान कहा जाने लगा। नटराजन एक गरीब परिवार से आते हैं। गरीबी के चलते उनके परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके पिता साड़ी की फैक्ट्री में काम करते थे। मां सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान लगाती थीं। उन्होंने हमेशा से जीवन में पैसों की तंगी देखी। पांच भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके एक भाई हैं और तीन बहनें हैं। सबसे बड़े होने के नाते उन पर कई जिम्मेदारियां भी हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra