The actor on his long perceived attitude problem and his


दस साल से भी पहले, रणदीप हुडा ने मॉनसून वेडिंग से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म के पहले ही शॉट में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. तब से, थिएटर में अपने इंट्रेस्ट की वजह से दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं. फिलहाल, दोनों अपनी तीसरी फिल्म (उनकी दूसरी फिल्म पूरी नहीं हो पाई) की शूटिंग कर रहे हैं. बताने की जरूरत नहीं कि रणदीप अपने गाइड, नसीरुद्दीन के साथ वापस आकर काफी खुश हैं. 35 साल के रणदीप हुडा अपनी  पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने से इनकार करते हैं लेकिन और कई मुद्दों पर साफ बात करते हैं.क्या आप नसीर को इंडस्ट्री में अपना गॉडफादर कहेंगे?नहीं. मैं ऐसा खराब शब्द उनके लिए यूज नहीं करूंगा.तो वह आपके लिए क्या हैं?


वेल, वह मेरे मेंटोर, फ्रेंड और राजदार हैं. वह मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं, जिन्होंने भले ही मेरे करियर को नहीं संवारा लेकिन मेरी आर्ट को बहुत संभाला है. वह वो भी हैं जिन्होंने मुझे एक्टिंग की दुनिया देखने में मदद की. एक्टिंग की बात करते हैं. आपको लगता है कि आपका वक्त आ चुका है?मेरी एक्टिंग के टम्र्स में, हां, ये पक्का मेरे करियर का बेस्ट फेज है. मगर मैं अचीवमेंट्स गिनकर बैठना नहीं चाहूंगा. मेरे सपने बड़े हैं.

तो, आपकी एक्टिंग का सबसे खराब फेज कौन सा था?अगर आपको याद हो तो उसे बहुत लम्बा वक्त नहीं हुआ है. करीब दो साल तक मेरे हाथ में कोई खास बड़ा काम नहीं था. अपने करियर के उस प्वॉइंट पर मैं सारी उम्मीदें खो चुका था. और मैं निगेटिव रोल तक करने में हिचकिचाता था. किस्मत की बात है कि मिलन लूथरिया और तिग्मांशु धूलिया जैसे फिल्ममेकर्स ने मेरा साथ दिया और मुझ पर यकीन किया.आप कॉकटेल में कैमियो करने को क्यों तैयार हुए?होमी अदजानिया मेरा दोस्त है और मेरे ख्याल से मुझे उस रोल में कुछ अच्छा लगा था. मेरे लिए ये यूनीक था, सो मुझे इसे लेकर कोई पछतावा भी नहीं है.क्या आप अब अपने आपको भट्ट कैम्प का हिस्सा समझते हैं?मैं किसी कैम्प का हिस्सा ना बनना ज्यादा पसंद करूंगा. मैं सिर्फ अच्छे काम को लेकर लालची हूं. क्या आपको लगता है कि आप बदल चुके हैं. पहले आपके एटिट्यूड प्रॉब्लम को लेकर काफी रिपोट्र्स आती थीं?

मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैंने खुद को एक्सप्रेस करने का अपना तरीका बदल दिया है. पहले लोग मुझे एक उजड्ड जाट लडक़ा समझते थे. नतीजा ये होता था कि अक्सर बातें जरूरत से ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर की जाती थीं. अब मैं थोड़ा संभलकर रहता हूं.आप हॉर्स राइडिंग में काफी एक्टिव हैं. इसके लिए टाइम कैसे निकालते हैं?अगर आप कोई काम अपने मन से पसंद करते हैं तो आप उसके लिए टाइम निकाल लेंगे. वैसे, मेरे घोड़े मुझे फिल्मों की इस पागल दुनिया से दूर ले जाते हैं.

Posted By: Garima Shukla