Patna : घटना के एक महीने बाद अरमान ने उसे फोन कर बुलाया था. अपने स्कूल के सामने वाले साइबर कैफे में पहले उसने उसे वह वीडियो दिखाया. अपने साथ हुई इस घिनौनी हरकत का वीडियो देखकर वह सहम गई.


ब्लैकमेल करने की कोशिश
वीडियो दिखाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गयी। हालांकि प्रिया ने अरमान की बात नहीं मानी। आखिर वह प्रिया से क्या चाहते थे, यह भी एक सवाल बना हुआ है। महिला आयोग की टीम को प्रिया ने सारी दास्तां सुनाई है। बात नहीं मानने की सजा उसे दी गयी। प्रिया के घरवाले सदमे में थे। वे इस पूरी कहानी को किसी से बताना भी चाहते थे।

साइबर कैफे में नाम की एंट्री नहीं
महिला आयोग की टीम को भी पहले कुछ नहीं बताया, पर बाद में प्रिया ने सारी बातें खोल दी। लड़की ने अपने बयान में जिस साइबर कैफे का जिक्र किया है, वहां आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने पहुंचकर अरमान, प्रशंात के नाम की इंट्री के बारे में पूछा, पर साइबर कैफे वाले ने रजिस्टर दिखाते हुए बताया कि इस नाम की कोई इंट्री नहीं हुई है। हांलाकि प्रिया उस कैफे को जानती है। कई सवाल अब भी हैं, जिसके जवाब मिलने के बाद ही इस राज का पर्दाफाश हो सकेगा।

Posted By: Inextlive