झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ाई फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं फॉर्म

RANCHI : अगर आपने किसी कारणवश सचिवालय सहायक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड सचिवालय सहायक सेवा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब फॉर्म 16 मार्च तक भरे जा सकते हैं। इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, सचिवालय सेवा और झारखंड लोक सेवा आयोग के अधीन सहायकों के रिक्त 218 पदों को भरने के लिए फॉर्म 16 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा सचिवालय सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के लिए जिन अभ्यार्थियों ने 28 फरवरी तक परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, लेकिन अपना फोटो और सिग्नेजर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पाए हैं, वे 16 मार्च तक इसे अपलोड कर सकते हैं।

ओबीसी के लिए बढ़ी उम्र सीमा

सचिवालय सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के लिए जेनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है, वहीं ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा को बढ़ाकर 38 साल कर दिया गया है। फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। जेनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा फी 500 रुपए है, जबकि एसटी-एससी स्टूडेंट्स के लिए यह 125 रुपए है। परीक्षा फॉर्म के साथ फी भी आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करनी है।

ऐसे भरे फॉर्म

-सचिवालय सेवा और जेपीएससी के अधीन सहायकों के 218 पदों पर होनी है बहाली

-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लेगी प्रतियोगिता परीक्षा

-16 मार्च तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं फॉर्म

-जेनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपए है एग्जाम फी

-जेनरल कैटेगरी के लिए 35 और ओबीसी के लिए 38 साल है अधिकतम उम्र सीमा

Posted By: Inextlive