नोटबंदी के बाद से ही सरकार का झुकाव देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने पर है। इस दिशा में पहला कदम सबसे छोटा राज्‍य गोवा उठाने जा रहा है। जी हां 31 दिसंबर से गोवा देश का पहला कैशलेस राज्‍य बन जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

देश का पहला कैशलेस राज्य
भारत का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलेस राज्य बन जाएगा। इसके बाद गोवा के हर नागरिक को अपनी जरूरत की चीजें मोबाइल से सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। छोटा सामान हो बड़ा, कुछ भी खरीदने के लिए आपको अब कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी। गोवा के चीफ सेक्रेटरी आरके श्रीवास्तव के अनुसार खरीदारी करने पर पैसा सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट से कट जाएगा।
डायल करना होगा *99#
जैसे कि आपको कुछ सामान खरीदना है तो आप अपने फोन पर *99# के साथ दुकानदार का मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। मोबाइल नंबर फीड करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड आ जाएगा। इसके बाद आप 'ओके' बटन दबा दें। ओके करते ही जितने का सामान आपने खरीदा, उतनी रकम आपके बैंक एकउंट से कटकर दुकानदार के खाते में आ जाएगी। ऐसे में कुछ लोगों को प्राइवेसी या एकाउंट हैंकिंग का खतरा होगा लेकिन आप इसकी परवाह मत कीजिए। क्योंकि मोबाइल से मनी प्रोसेसिंग करते समय आधार कार्ड या अन्य कोई नंबर इंटर करना होगा, तब जाकर पेमेंट क्रेडिट या डेबिट हो पाएगी।

स्मार्टफोन के बिना भी करेगा काम

इसके लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो कोई बात नहीं आपको अपने साधारण फीचर फोन से ही *99# डायल करना होगा इसके बाद ग्राहक को बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा और चंद सेकेंड में लेनदेन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस सिस्टम से उन छोटे दुकानदारों को फायदा पहुंचेगा जिनके पास स्वाइप मशीन की सुविधा नहीं है। कैशलेस बनाने की दिशों में राज्य की राजधानी पणजी और कई जिलों में लोगों को जगरुक करने के लिए अगले महीने दिसम्बर से अभियान चलाया जाएगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari