रूस ने फ्रांस के लोगों से एकजुटता दिखाने का प्रयास किया है वह भी बेहद अनोखे अंदाज में। दरअसल रूस ने फ्रांस को एक पपी डोनेट किया है। बताया गया है कि ये पपी यहां पर 'डीजल' की जगह लेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ये डीजल कौन है। बता दें कि 'डीजल' यहां की पुलिस का बेहद वफादार कुत्‍ता था जो बुधवार को आत्मघाती हमलावर के द्वारा मारा गया।

ऐसी है जानकारी
इस छोटे पपी का नाम है डोबरीनिया। इस डोबरीनिया को रूस की सरकार की ओर से 'आतंकवाद के खिलाफ जंग' का प्रतीक मानकर पेरिस भेजा गया है। इस डोबरीनिया को पेरिस भेजने से पहले डीजल की ही तरह पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है। असल में ये सात साल का बेल्जियन शेफर्ड है।  
ऐसे मारा गया डीजल
SWAT टीम के सदस्य डीजल को उस समय मानव सहयोगियों के बिछाए जाल को सूंघकर बाहर लाने के लिए बिल्डिंग के अंदर भेजा गया। यहीं पर ये डीजल एक आत्मघाती हमलावर के धमाके का शिकार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो जब एक पुलिसवाला कुत्ते के साथ वहां पहुंचा, उससे पहले ही कुत्ता अंदर पहुंच गया और आगे होने के कारण धमाके का शिकार हो गया।

डोबरीनिया ने ज्वाइन की टीम
इस घटना के बाद इन्होंने इस तेज-तर्रार पपी को फ्रांस भेजने का ऑर्डर दिया। इस पपी ने फ्रांस में पहुंचकर फिलहाल डीजल की टीम को ज्वाइन कर लिया है। वहीं इस कुत्ते एकस्ट्रा लक देने के लिए रूस के मोस्ट लेजेंड्री हीरो का नाम दिया गया है। ये वह हीरो है जो हमेशा से शक्ति, प्रेम, साहस और आत्म बलिदान के नाम का प्रतीक माना जाता रहा है। बता दें कि डोबरीनिया ब्लादिमीर के महान मामा और ट्यूटर थे, जो बाद में रूस के रूसी लोककथाओं के नायक बन गए थे। वहीं रूसी गृह मंत्रालय, जिसने डोबरीनिया को फोटो को सोशल साइट पर शेयर किया है, उसे इसे फ्रांस के लिए एक तोहफा बताया है।

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma