भारत का ओलंपिक में प्रदर्शन काफी शानदार नहीं रहा है। भारत के हर मामले में बोलने वाले चीन ने अब इस बात का रीजन बताया है कि आखिर भारत क्‍यों ओलंपिक में फिसड्डी है। चीन ने एक नहीं बल्‍कि कई रीजन दिए हैं। आइए जानते है कि आखिर क्‍या कहना है चीन का।


कम है खर्चचीन का कहना है कि भारत सरकार खेलकूद के लिए जरूरत के हिसाब से कम खर्च करती है। वो खेलकूद की बुनियादी सुविधा पर ध्यान नहीं देती है जिसकी वजह से खेलकूद में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।नहीं है जानकारीचीन ने जानकारी का ना होना भी एक रीजन दिया है जिसके चलते भारत का प्रदर्शन खराब है। उनका कहना है कि भारत के तमाम ग्रामीण इलाके ऐसे है जहां पर अभी भी लोगों को ओलंपिक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।क्रिकेट प्रेमभारत में अगर किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वो है क्रिकेट। इसके अलावा और किसी स्पोर्टस को अहमियत तक नहीं दी जाती है।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma